164 वचन पूर्ण और 201 सतत पूरे, उल्लेखनीय रहा एक साल का सरकार का कार्यकाल
एक साल में 365 वचन पूरे
 
 


 


    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि 17 दिसंबर 2019 से 18 जनवरी 2020 तक दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विटामिन-ए का अनुपूरण कराया जायेगा। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा 9 माह से 5 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को विटामिन ए घोल की खुराक पिलाई जायेगी साथ ही मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड (एमसीपी) में विटामिन ए अनुपूरण की प्रविष्टि की जायेगी।
    पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है जिससे बच्चे बार बार संक्रमण से ग्रसित होकर कुपोषण के चक्र में फंस जाते हैं। यह साक्ष्य आधारित है कि 6 माह के अंतराल में 9 माह से 5 वर्षीय समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण द्वारा बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के साथ बाल कुपोषण में कमी आती है एवं बाल जीवितता में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है। विटामिन-ए अनुपूरण गतिविधि नियमित टीकाकरण/ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दौरान आयोजित की जायेगी। इस दिवस पर आंगनवाडी एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा 9 माह से पांच वर्ष से समस्त बच्चों को नियमित टीकाकरण/ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के दिन एकत्रित किया जाकर उम्र अनुसार सही पद्धति से ए.एन.एम. के द्वारा या एएनएम की निगरानी में विटामिन ए के घोल की खुराक बच्चों को पिलाई जायेगी।