नूरनगर में रोजगार मेला आयोजित
 
-
 


 

    मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा उदयपुरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत नूरनगर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 186 युवक-युवतियों द्वारा पंजीयन कराया गया, जिनमें से योग्यता के आधार पर 118 युवक-युवतियों का कम्पनियों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा नौकरी एवं प्रशिक्षण प्राथमिक चयन किया गया।
एनआरएलएम के जिला प्रबंधक श्री मोहर सिंह भदौरिया ने बताया कि रोजगार मेले में एसआईएस सिक्योरिटी द्वारा गार्ड के लिए 33, शिवशक्ति बायो प्लांटेक द्वारा मार्केटिंग एवं सेल्स के लिए 23, नाहर स्पनिंग मिल द्वारा लेवर के लिए 40 युवाओं का चयन किया गया। इसी प्रकार टीम लीज सर्विस लिमिटेड द्वारा 06 एवं अपोलो मेड स्किल द्वारा 16 युवक-युवतियों का चयन किया गया है, जिन्हें डीडीयू-जीकेवाय के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण के उपरांत नियोजित किया जाएगा।  
 

(0 days ago)