कोर्ट के आदेश के बाद भी नष्ट नहीं हुई ये फिल्म, 60 साल बाद मिली रील

नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया को 1957 में बैन फिल्म बेगुनाह की रील मिली है. फिल्म में किशोर कुमार लीड रोल में थे. फिल्म के सभी प्रिंट मुंबई हाईकोर्ट ने नष्ट करने के आदेश दिए थे. कोर्ट के आदेश के 60 साल बाद फिल्म की ये रील मिलना आश्चर्यजनक है.


पिछले हफ्ते मिली इस क्लिप में म्यूजिक कंपोजर जयकिशन पियानो बजाते नजर आए वही एक्टर शकीला डांस करती नजर आ रही हैं और मुकेश 'ऐ प्यासे दिल बेजुबान' की प्लेबैक सिंगिंग करते नजर आ रहे हैं. NFAI के डायरेक्‍टर प्रकाश ने न्‍यूज एजेंसी PTI से बातचीत में बताया, 'कई लोग वर्षों से रील को ढूंढ रहे थे. चूंकि यह हमारे पास नहीं थी तो हम भी सक्रियता से इसकी खोज करने लगे. यह खोज का चमत्कार है.'